A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब आएंगे? यहां जानें

बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब आएंगे? यहां जानें

बिहार बोर्ड जल्द की कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर सकता है, ऐसे में उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक करते रहें।

Bihar board class 10th 12th result- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO बिहार बोर्ड के रिजल्ट

बिहार बोर्ड के छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द आने ही वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इसी माह में रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुटा हुआ है। बोर्ड सबसे पहले कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा, उसके बाद कक्षा 10वीं का रिजल्ट आएगा। उम्मीद की गई है कि बीएसईबी इंटर रिजल्ट जारी करने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिजल्ट जारी होने की तारीख बताएगा। हालांकि पहले बोर्ड के अध्यक्ष ने इस बात को साफ कर दिया था कि इसी माह के अंत तक इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

कहां देख सकेंगे रिजल्ट?

ऐसे में जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा में भाग लिए थे वे रिजल्ट जारी होने पर बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट  results.biharboardonline.com या फिर biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।

कब आएंगे इंटर के रिजल्ट?

जानकारी दे दें कि इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12.92 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 641847 लड़कियां और 650466 लड़के शामिल हैं। इस साल 1 फरवरी से बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू हुई थी, जो 15 फरवरी तक चली थी। एग्जाम दो पालियों में आयोजित हुए थे, पहली सुबह 9.30 बजे से 2 बजे तक और दूसरी सुबह 09.45 बजे से 2.15 बजे तक। बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं के रिजल्ट 31 मार्च तक कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

कक्षा 10वीं के रिजल्ट कब आएंगे?

वहीं, कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक के रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में आ सकते हैं। बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 25 फरवरी तक चली थी। बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में कुल 158189 छात्रों रजिस्ट्रेशन कराया है।

कब आए थे पिछले साल के रिजल्ट

पिछले साल के परिणाम की बात करें तो बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं के रिजल्ट 23 मार्च 2024 को जारी किए गए थे। साल 2024 के इंटर रिजल्ट का कुल पास पर्सेंटाइल 87.21% था, वहीं, 12वीं साइंस रिजल्ट 87.7 फीसदी रहा था।  जबकि, कक्षा 10वीं की परीक्षा 2024 के रिजल्ट 31 मार्च 2024 को घोषित किए गए, जहां कुल मिलाकर 82.91% छात्रों को सफलता मिली थी।

ये भी पढ़ें:

​बढ़ा दी गई केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका और कक्षा 1 एडमिशन के लिए अंतिम तिथि, यहां जानें नई डेट
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती में आवेदन करने का आखिरी मौका, 518 पदों पर होनी है भर्ती

Latest Education News