Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड ने फिर रचा इतिहास, सबसे पहले जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से सबसे पहले मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है। जानिए खास बातें-
बिहार: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फिर से इतिहास रच दिया है। बोर्ड ने इस बार फिर मैट्रिक का रिजल्ट सभी बोर्ड्स से पहले जारी कर दिया है। बोर्ड विगत वर्षों में अपनी संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया एवं व्यवस्था को पारदर्शी तथा छात्रहितकारी बनाया है और परीक्षा में गुणात्मक सुधार करने के साथ-साथ समिति के कार्याें को कम्प्यूटरीकृत करते हुए
कार्य-प्रणाली में वृहत् स्तर पर सुधार एवं बदलाव किए गए हैं, जिसका परिणाम है कि वर्ष 2019 से लगातार पांचवें वर्ष अर्थात् वर्ष 2023 तक समिति देश में सबसे पहले इंटर एवं
मैट्रिक वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर रही है।
समिति द्वारा समय पर परीक्षाफल जारी करने से विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिलता है, जिस कारण अन्य परीक्षा बोर्डाें के विद्यार्थियों
का बिहार बोर्ड के प्रति रूझान बढ़ा है।
बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चन्द्रशेखर, ने आज दिनांक 31.03.2023 को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के परीक्षाफल की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य
भवन स्थित सभागार में किया। इस अवसर पर आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित थे। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के परीक्षाफल को समिति
के वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है।
आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के आज जारी टॉप 10 की सूची में कुल 90 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त
किया है। प्रथम 05 स्थान में कुल 21 विद्यार्थी तथा रैंक 06 से 10 में कुल 69 विद्यार्थी हैं।
इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा के विद्यार्थी मो॰ रूम्मान अशरफ (रौल कोड- 24027, रौल नं - 2300471) ने कुल 489 अंक (97.80) प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 में
पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 में कुल 16,10,657 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 8,19,737 छात्राएं एवं 7,90,920 छात्र थे। विदित हो कि छात्रों की तुलना में छात्राएं अधिक
संख्या में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित हुईं। यह राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लागू की गयी विभिन्न योजनाओं की सफलता है।