A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स AIIMS INICET 2023 Result: AIIMS INICET के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करें चेक

AIIMS INICET 2023 Result: AIIMS INICET के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करें चेक

AIIMS INICET के रिजल्ट जारी हो चुके हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

AIIMS INICET 2023 Result- India TV Hindi Image Source : FREEPIK AIIMS INICET 2023 Result

AIIMS INICET 2023 Result: एम्स आईएनआई सीईटी ( AIIMS INICET 2023 Result) का रिजल्ट जुलाई सेशन की परीक्षा के लिए घोषित कर दिया गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ने राष्ट्रीय महत्व संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईएनआई-सीईटी) परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की रोल नंबर के हिसाब से लिस्ट जारी की है। जो लोग इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2023 (AIIMS INICET 2023 Result) रिजल्ट पीडीएफ को देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यहां नीचे एम्स रिजल्ट को ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए सीधे लिंक दिए गए और चेक करने का तरीका भी बताया गया है।

इस दिन हुई थी परीक्षा

एम्स आईएनआई सीईटी 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित हुई थी और जिन उम्मीदवारों ने क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल प्राप्त किया है, वे आगे की प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। यूआर श्रेणी के छात्रों के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 50 और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 45 पर्सेंटाइल है। इसके अलावा, उम्मीदवार अपने स्कोर को चेक करने के लिए कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एम्स की वेबसाइट पर अपने पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।

Direct link for the AIIMS INI CET 2023 Result

AIIMS INI CET 2023 Result PDF: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-aiimsexams.ac.in पर जाएं।
फिर दिखाई देने वाले होमपेज पर एम्स आईएनआई सीईटी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
अब एम्स रिजल्ट पीडीएफ को एक्सेस करें और अपना रोल नंबर चेक करें।
अंत में पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।

Latest Education News