शिमला. हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट के लिए अभी कुछ और इंतजार करना होगा। दरअसल हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने क्लास 10 के रिजल्ट को कोर्ट के आदेशानुसार कुछ समय के लिए रोक दिया है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी जानकारी दी गई। अब कोर्ट के निर्देश के बाद ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम जारी करेगा। हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के एग्जाम रिजल्ट आज घोषित किए जाने थे।
दरअसल हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में रिजल्ट को लेकर तैयार किए गए फॉर्मूले को लेकर याचिका दायर की गई है, जिस वजह से हिमाचल बोर्ड को कोर्ट के आदेशानुसार कुछ समय के लिए 10वीं कक्षा का रिजल्ट रोकना पड़ा है।
हिमाचल हाईकोर्ट में अंक सूची तैयार करने के प्रारूप को लेकर याचिका दायर की गई है। उसी के चलते शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर कोर्ट के आदेशों के अनुसार अस्थायी समय के लिए स्थगित कर दिया है। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर परिणाम घोषित करेगा। इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 1,16,954 छात्रों ने नामांकन किया था।
आपको बता दें कि हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के परिणाम कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कैंसिल कर दिए गए थे। छात्रों का मूल्यांकन शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान आयोजित first term, second term, प्री-बोर्ड और internal assessment exam में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस साल बोर्ड सभी छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट करेगा।
पिछले साल, बोर्ड द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा में बैठने वाले 1.04 लाख से अधिक छात्रों में से 70,571 छात्र – 68.11 प्रतिशत – परीक्षा पास करने में सफल रहे। इसके अलावा, 5,617 छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी पड़ी थी, जबकि बाकी फेल हो गए थे। 2019 में, 60.79 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी। सामान्य श्रेणी के छात्रों में 2020 में उत्तीर्ण प्रतिशत 71.56 प्रतिशत था, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह क्रमशः 62.59 प्रतिशत और 63.88 प्रतिशत है।
Latest Education News