REET 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2024) की परीक्षा तारीख से लेकर आवेदन शुरू होने की जानकारी साझा कर दी है। जारी की गई डिटेल के अनुसार इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर से अपने आवेदन कर सकेंगे। वहीं, उम्मीदवार इसके लिए 15 दिसंबर 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे, जो कि लास्ट डेट है। इस जानकारी को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
कब होगी परीक्षा?
बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2024) की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी और दूसरी शिफ्ट को दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सभी नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी तेज निगाह बनाए रखें।
कैसे कर सकेंगे अप्लाई?
कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए REET 2024 के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- खुद को रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवारों अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
- अपने एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म का पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-
NEET PG 2025: इस तारीख को होगा एग्जाम! MBBS इंटर्नशिप कंप्लीट करने की ये है लास्ट डेट; NMC ने जारी किया नोटिस
Latest Education News