A
Hindi News एजुकेशन मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स समेत इन पदों पर निकली है भर्ती, वैकेंसी से लेकर जानें हर जरूरी डिटेल

मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स समेत इन पदों पर निकली है भर्ती, वैकेंसी से लेकर जानें हर जरूरी डिटेल

नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल समेत कई पदों पर भर्ती निकली है।

मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर निकली भर्ती- India TV Hindi Image Source : FILE मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर निकली भर्ती

अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड यानी एमपीईबी ने ग्रुप 5 स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल और अन्य पदों की संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एमपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर अधिसूचना देख सकते हैं।

कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन?

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, ग्रुप 5 भर्ती परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण 30 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे और 15 जनवरी 2025 को समाप्त होंगे। उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 के बीच अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1170 पदों को भरा जाएगा। 

कैसे कर सकेंगे? 

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे। 

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर ग्रुप 5 भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसकेआवश्यक विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें। 
  • आवेदन पत्र भरें और यदि आवश्यक हो तो दस्तावेज अपलोड करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। 
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लें।

क्या है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, मध्य प्रदेश से आने वाले एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। 

बोर्ड संभावित रूप से 15 फरवरी, 2025 को परीक्षा आयोजित करेगा। अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा संभवतः दो पालियों में आयोजित की जाएगी। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 

कितनी पढ़ी लिखी हैं भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना?

Latest Education News