A
Hindi News एजुकेशन राजस्थान में 10 साल बाद होगा SET, इस तारीख से शुरू हो जाएंगे आवेदन; जानें कब होगी परीक्षा

राजस्थान में 10 साल बाद होगा SET, इस तारीख से शुरू हो जाएंगे आवेदन; जानें कब होगी परीक्षा

राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा 2023(Rajasthan SET 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम की नोटिफकेशन पूरे 10 साल बाद जारी हुई है।

10 साल बाद जारी हुई RSET नोटिफिकेशन- India TV Hindi Image Source : GGTU.AC.IN 10 साल बाद जारी हुई RSET नोटिफिकेशन

Rajasthan SET 2023: जो लोग राजस्थान में टीचिंग प्रोफेशन में लेक्चरर व असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर शिक्षण क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं, उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा 2023(Rajasthan SET 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन रजस्थान में बहुत लंबे समय बाद होने वाला है। इस एग्जाम की नोटिफकेशन पूरे 10 साल बाद जारी हुई है। इससे पहले 2013 में इस एग्जाम का आयोजन किया गया था। इस बार यह परीक्षा(RSET 2023) का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग के बजाय गुरू गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा  करेगा। 

12 जनवरी से आवेदन शुरू

जानकारी के मुताबिक राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट(RSET) के लिए कल यानी 12 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स  को 11 फरवरी 2023 तक का समय दिया जाएगा। इस एग्जाम को 19 मार्च 2023 को आयोजित कराया जाएगा। इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ggtu.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर SET 2023 के लिंक पर क्लिक करें
  • फिर  Apply Online SET Exam 2023 के लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद New Registration के ऑप्शन पर जाएं
  • फिर अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भर दें
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें
  • और आखिरी में प्रिंटआउट जरूर ले लें

आवेदन शुल्क

गुरू गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1500 रपये का आवेदन शुल्क के रुप में भुगतान करना होगा। वहीं, EWS को 1200 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा।  

Latest Education News