A
Hindi News एजुकेशन राजस्थान सफाई कर्मचारी बनने के लिए कितने साल का एक्सपीरिएंस लेटर चाहिए? 23 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

राजस्थान सफाई कर्मचारी बनने के लिए कितने साल का एक्सपीरिएंस लेटर चाहिए? 23 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

राजस्थान में सफई कर्मचारी पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या अर्हताएं हैं।

राजस्थान में निकली सफई कर्मचारी पदों पर भर्ती- India TV Hindi Image Source : PEXELS राजस्थान में निकली सफई कर्मचारी पदों पर भर्ती

अगर आप राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। राजस्थान में सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट  lsg.urban.rajasthan.gov.in और SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2024 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें। बता दें, आवेदन में संपादन करने के लिए करेक्शन विंडो को 11 नवंबर को खोला जाएगा, जो 25 नवंबर को बंद की जाएगी, इस बीच उम्मीदवार अपने आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे। 

कैसे करें अप्लाई? 

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकत हैं। 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • फिर उम्मीदवार रिक्रूटमेंट टैब को खोलें।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए रजिस्टर करें।
  • अब कैंडिडेट्स अपने अकाउंट में लॉग इन करने। 
  • इतना करने के बाद कैंडिडेट्स अपना आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखिरी में जमा करने के बाद उम्मीदवार इसका एक प्रिंट आउट ले लें। 

क्या हैं अर्हताएं?

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्मय से इसके लिए अर्हताएं समझ सकते हैं। 

  • आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी हो। 
  • इस पद के लिए कोई शैक्षिक योग्यता तय नहीं है। 
  • इस पद के लिए स्वच्छता जैसे सड़की की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई का एक साल का वर्क एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
  • अधिक डिटेल विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कितने साल का वर्क एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट चाहिए? 

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्वच्छता जैसे सड़की की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई का एक साल का वर्क एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- किस उम्र तक पायलट उड़ा सकते हैं हवाई जहाज?

Latest Education News