A
Hindi News एजुकेशन राजस्थान RJS मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

राजस्थान RJS मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

राजस्थान उच्च न्यायालय ने आज राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) परीक्षा 2024 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं।

RJS मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी- India TV Hindi Image Source : FILE RJS मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी

राजस्थान उच्च न्यायालय ने आज यानी 1 अक्टूबर को राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम को पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर  सकते हैं। 

नतीजों के साथ ही हाईकोर्ट ने कैटेगरी-वाइज आरजेएस मुख्य परीक्षा की कट-ऑफ भी जारी कर दी है। इसके अनुसार, सामान्य उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 131 है, जबकि सामान्य विधवाओं के लिए कटऑफ थोड़ा कम 130.5 है। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए कट-ऑफ 105 निर्धारित है। 

कैसे करें चेक  व डाउनलोड 

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।
  • सबसे पहले होमपेज पर, नवीनतम अपडेट लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आरजेएस मेन्स परिणाम 2024 से संबंधित अधिसूचना देखें।
  • इसके बाद परिणाम की अधिसूचना के सामने पीडीएफ प्रतीक पर क्लिक करें।
  • फिर आरजेएस मेन्स परिणाम पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसके बाद परिणाम डाउनलोड करें
  • आखिरी में अपने इसका एक प्रिंट आउट ले लें।

डायरेक्ट लिंक

अब जब मेंस परीक्षा का परिणाम आ गया है तो चयन प्रक्रिया का अगला चरण साक्षात्कार होगा, जो आने वाले हफ्तों में कभी भी हो सकता है। साक्षात्कारों का डिटेल्ड कार्यक्रम यथासमय सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पंजीकृत डाक के जरिए मिलेंगे। साक्षात्कार पूरा होने के बाद आरजेएस पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। 

नवीनतम जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है। 

ये भी पढ़ें- 

रेलवे में एक टेक्नीशियन को कितनी मिलती है सैलरी? 
ITBP कांस्टेबल भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? जानें यहां कंप्लीट डिटेल

Latest Education News