A
Hindi News एजुकेशन सफाई कर्मचारी के 24000 से ज्यादा पदों पर यहां निकली भर्ती, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन

सफाई कर्मचारी के 24000 से ज्यादा पदों पर यहां निकली भर्ती, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन

अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 24000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए उम्मीदवार नीचे पढ़ सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राजस्थान में सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। स्थानीय स्वशासन, राजस्थान ने सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। हालांकि अभी इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

कब से शुरू हो रहे आवेदन 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च 2024 को समाप्त होगी। वहीं, सुधार विंडो 27 मार्च को खुलेगी और 2 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगी। 

कितनी है वैकेंसी 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक यह भर्ती अभियान संगठन में 24797 पदों को भरेगा।

ये हैं कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 4 मार्च
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 24 मार्च
  • सुधार विंडो: 27 मार्च से 2 अप्रैल

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कितनी होनी चाहिए आयु 

अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- JEE Main Session 2 Exam: आवेदन की लास्ट डेट हुई एक्सटेंड, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

इस सरकारी कंपनी में निकली ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, सैलरी से लेकर जानें हर एक डिटेल
 

Latest Education News