राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के काम की खबर है। बता दें कि राजस्थान PTET काउंसलिंग की तारीख जारी कर दी गई है। राजस्थान PTET काउंसलिंग की तारीख का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गया है। इस काउंसलिंग में परीक्षा पास हुए उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि नोटिफिकेशन की मानें तो राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग का फॉर्म 25 जून से 5 जुलाई 2023 तक भरा जा सकता है।
देना होगा इतना शुल्क
बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 रुपये हैं। शुल्क जमा करवाने की अंतिम तारीख 5 जुलाई 2023 तक रखी गई है। इसके बाद उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी के लिए कॉलेज चॉइस 1 जुलाई से 8 जुलाई 2023 तक भर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि ऑफिशल वेबसाइट ptetggtu.com पर नोटिस जारी किया गया है। इसके मुताबिक 2 वर्षीय B.Ed एवं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए B.Ed या बीएससी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 11 जुलाई 2023 को जारी होगा।
अपवर्ड मूवमेंट के लिए करते हैं आवेदन
यदि किसी उम्मीदवार को राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट के दौरान कॉलेज पसंद नहीं आती है। तब वह उम्मीदवार अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन कर सकता है। पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 13 जुलाई से 18 जुलाई 2023 तक रखी गई है। अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 24 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा। अपवर्ड मूवमेंट के बाद को संबंधित कॉलेज में 25 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक रिपोर्टिंग करनी होगी।
ये भी पढ़ें-
UPSSSC ने निकली इंफोर्समेंट कांस्टेबल के लिए भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
OSSC CGL की लिखित परीक्षा की तारीख हुई जारी, इस डेट को होंगे एग्जाम
Latest Education News