A
Hindi News एजुकेशन CSE के माध्यम से भर्ती होने वाले अधिकारियों के लिए रेलवे ने जारी किया जरूरी नोटिस, स्ट्रीम के दिए हैं ऑप्शन

CSE के माध्यम से भर्ती होने वाले अधिकारियों के लिए रेलवे ने जारी किया जरूरी नोटिस, स्ट्रीम के दिए हैं ऑप्शन

रेलवे ने 2022 से CSE के माध्यम से भर्ती होने वाले अधिकारियों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

रेलवे बोर्ड ने इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम के लिए 2022, 2023 और 2024 में सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भर्ती किए जाने वाले अधिकारियों को ट्रैफिक, अकाउंट्स और पर्सनल्स जैसे विषयों का विकल्प देने का निर्णय लिया है। 2019 में 8 ग्रुप ए सेवाओं के अधिकारियों के भर्ती पैटर्न में बदलाव के बाद, 2022 और 2023 में दो बैचों की भर्ती पहले ही की जा चुकी है और तीसरा बैच 2024 में सीएसई के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में है।

इन 3 साल के बैचों का संबंध

इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट (IRITM) के महानिदेशक को रेलवे बोर्ड की ओर से भेजे गए लिखित संदेश में कहा गया है, "जहां तक ​​सीएसई-2022, 2023 और 2024 के माध्यम से आईआरएमएस में भर्ती किए गए/भर्ती किए जा रहे अधिकारियों के तीन बैचों का संबंध है, यह निर्णय लिया गया है कि इन परिवीक्षार्थियों को आईआरएमएस के तीन उप-कैडरों यानी आईआरएमएस (ट्रैफिक), आईआरएमएस (पर्सनल) या आईआरएमएस (अकाउंट्स) में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जा सकता है।"

2025 से होगा लागू

रेल मंत्रालय ने 9 अक्टूबर, 2024 को राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से 2019 से पूर्व की परीक्षा पद्धति पर वापस जाने का निर्णय लिया और अब यह 2025 से लागू होगा। इसमें कहा गया है, "महानिदेशक (आईआरआईटीएम) आईआरआईटीएम में शामिल होने पर परिवीक्षार्थियों द्वारा चुने गए विकल्पों के आधार पर उपर्युक्त तीन उप-कैडर आवंटित करने के लिए सक्षम प्राधिकारी होंगे।"

परीक्षा पैटर्न में बदलाव का सुझाव देते हुए पत्र में कहा गया है, "रेलवे मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने फैसला लिया है कि वर्ष 2025 से आईआरएमएस के आठ सब-कैडरों में अधिकारियों की भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के साथ-साथ इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) के माध्यम से की जाएगी, जैसा कि 09 अक्टूबर को भारत के राजपत्र में प्रकाशित आईआरएमएस के आरआर (भर्ती नियम) में संशोधन के अनुसार किया गया है।"

2019 में दी गई थी मंजूरी

2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे की 8 ग्रुप ए सेवाओं को एक केंद्रीय सेवा - आईआरएमएस में एकीकृत करने और एक ही परीक्षा - सीएसई के माध्यम से उनकी भर्ती को मंजूरी दी थी। वहीं 2019 से पहले, नॉन-टेक्निकल सर्विसेज की तीन ब्रांच - आईआरपीएस, आईआरएएस और आईआरटीएस की भर्ती सीएसई के माध्यम से की जाती थी।

ये भी पढ़ें:

चक्रवात 'दाना' के कारण इस राज्य में 3 दिन तक स्कूल किए गए बंद, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
MBBS करने के लिए ये हैं रूस की टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी हुआ एडमिशन तो जाएगी बल्ले-बल्ले

Latest Education News