A
Hindi News एजुकेशन QS Rankings 2025: पर्यावरण इंपेक्ट के लिए दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में IIT दिल्ली और कानपुर शामिल, देखें लिस्ट

QS Rankings 2025: पर्यावरण इंपेक्ट के लिए दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में IIT दिल्ली और कानपुर शामिल, देखें लिस्ट

QS Rankings 2025: आज पर्यावरणीय प्रभाव श्रेणी के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गई है। रैंकिंग के अनुसार, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर ने पर्यावरणीय प्रभाव के लिए वैश्विक स्तर पर शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में स्थान हासिल किया है।

पर्यावरणीय प्रभाव श्रेणी के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का तीसरा वर्जन जारी- India TV Hindi Image Source : FILE पर्यावरणीय प्रभाव श्रेणी के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का तीसरा वर्जन जारी

QS Rankings 2025: वैश्विक उच्च शिक्षा विशेषज्ञ क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने आज पर्यावरणीय प्रभाव श्रेणी के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का तीसरा वर्जन जारी किया है। जारी की गई रैंकिंग के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) और  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (आईआईटी-के) दोनों पर्यावरणीय प्रभाव के लिए वैश्विक टॉप 100 की लिस्टमें शामिल हैं, जो कुल स्कोर का 45 प्रतिशत है। 

इस कैटेगरी में आईआईटी दिल्ली 55वें स्थान पर है, जबकि आईआईटी कानपुर 87वें स्थान पर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी-बी) 101वें स्थान पर है, जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (आईआईटी-केजीपी) 113वें स्थान पर है। पर्यावरणीय प्रभाव श्रेणी में शीर्ष 10 संस्थानों की सूची यहां दी गई है, जिसमें पर्यावरणीय स्थिरता, पर्यावरणीय शिक्षा और पर्यावरणीय अनुसंधान लेंस शामिल हैं। 

पर्यावरण इंपेक्ट के लिए भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IITD), रैंक- 55
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) रैंक- 87
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB)रैंक- 101
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT-KGP) रैंक- 113
  • भारतीय विज्ञान संस्थान, रैंक- 179 
  • जादवपुर विश्वविद्यालय, रैंक- 189
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM),रैंक- 204
  • दिल्ली विश्वविद्यालय,रैंक- 244
  • वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT),रैंक- 268
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, रैंक- 323

Latest Education News