A
Hindi News एजुकेशन QS Ranking 2025 जारी, ये हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

QS Ranking 2025 जारी, ये हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

QS Ranking 2025: ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: सस्टेनेबिलिटी 2025’ का तीसरा संस्करण आज जारी किया गया है, इसमें इस वर्ष IIT Delhi ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में आईआईटी दिल्ली सस्टेनेबिलिटी में भारतीय विश्वविद्यालयों मे- India TV Hindi Image Source : IIT DELHI क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में आईआईटी दिल्ली सस्टेनेबिलिटी में भारतीय विश्वविद्यालयों में सबसे आगे

वैश्विक उच्च शिक्षा विशेषज्ञ क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने आज ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: सस्टेनेबिलिटी 2025’ का तीसरा संस्करण जारी किया। इस साल इसमें आईआईटी दिल्ली ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जारी की गईं रैंकिंग के अनुसार, भारतीय संस्थान दिल्ली (IIT, दिल्ली) ने भारत में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जो वैश्विक स्तर पर 171वीं रैंक है, जिसमें 255 रैंक का सुधार हुआ है। दूसरे स्थान पर IIT खड़गपुर है, जिसने वैश्विक स्तर पर 202 रैंक प्राप्त की है, जो 147 रैंक का सुधार है, और तीसरे स्थान पर IIT बॉम्बे है, जिसने 69 रैंक का सुधार (वैश्विक रैंक 234) किया है।

2025 क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में कुल 77 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिनमें देश के शीर्ष 10 संस्थानों में से नौ ने इस साल अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इस बार रैंकिंग में कुल 21 विश्वविद्यालय नए हैं। आप नीचे टॉप 10 की लिस्ट देख सकते हैं। 

  1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी), रैंक- 171
  2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (आईआईटी-केजीपी), रैंक-202
  3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटीबी), रैंक- 234
  4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके), रैंक- 245
  5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटीएम), रैंक- 277 
  6. दिल्ली विश्वविद्यालय, रैंक- 299
  7. भारतीय विज्ञान संस्थान, रैंक- 376 
  8. वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (वीआईटी), रैंक- 396 
  9. मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी - मणिपाल विश्वविद्यालय (एमएएचई), रैंक- 401 
  10. अन्ना विश्वविद्यालय, रैंक- 412

Latest Education News