Punjab NEET UG Merit List: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस आज पंजाब नीट यूजी (NEET UG) काउंसलिंग से जुड़ी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी करने जा रही है। जिन छात्रों ने NEET UG 2022 प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई की है और मेडिकल एडमिशन के लिए खुद को रजिस्टर कराया है। वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।
21 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
बीएफयूएचएस, फरीदकोट से मिली जानकारी के मुताबिक, NEET UG 2022 प्रवेश के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रोविजनल मेरिट लिस्ट के खिलाफ आपत्तियां जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, 2022 है। आपत्तियां केवल उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश शाखा में दस्तावेजों के साथ पेश की जानी हैं। पंजाब नीट यूजी 2022 फाइनल मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। फाइनल प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, संस्थान राउंड 1 काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा।
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट के जारी होने के बाद 21 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक छात्र मेरिट लिस्ट के प्रति किसी भी तरह की आपत्ति जाहिर कर सकते हैं। जिसके बाद 22 अक्टूबर को फाइनल मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। काउंसलिंग राउंड-1, 23 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। उम्मीदवार 23 से 27 अक्टूबर के बीच पहले राउंड के लिए का चुनाव कर फॉर्म भर सकते हैं।
ऐसे चेक करें प्रोविजनल मेरिट लिस्ट
1. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट (https://bfuhs.ac.in/) पर जाकर पंजाब नीट यूजी (Punjab NEET UG ) प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2022 पर क्लिक करें।
2. जिसके बाद लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आप प्रोविजनल मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
4. इस साल पंजाब से कुल 15,561 स्टूडेंट नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 10,533 स्टूडेंट ने मेडिकल परीक्षा मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास कीं।
बीएफ यूएचएस फरीदकोट पंजाब में निजी विश्वविद्यालयों और अल्पसंख्यक संस्थानों सहित स्नातक चिकित्सा और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगा।
Latest Education News