A
Hindi News एजुकेशन Punjab NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कितना देना होगा शुल्क; जानें लास्ट डेट से लेकर सभी जरूरी डिटेल

Punjab NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कितना देना होगा शुल्क; जानें लास्ट डेट से लेकर सभी जरूरी डिटेल

पंजाब NEET UG काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रोसेस को शुरू कर दिया गया है। राज्य के मेडिकल और डेंटल संस्थानों में MBBS और BDS कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पंजाब NEET UG काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रोसेस शुरू- India TV Hindi Image Source : FILE पंजाब NEET UG काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रोसेस शुरू

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट ने राज्य के मेडिकल और डेंटल संस्थानों में MBBS और BDS कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजाब NEET UG काउंसलिंग की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाएं। जानकारी दे दें कि पंजाब यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है, जबकि शुल्क भुगतान विंडो 16 अगस्त को बंद हो जाएगी। 

आधिकारिक वेबसाइट नोटिस में लिखा है, 'NEET-UG-2024 के आधार पर और पंजाब सरकार के अनुसार पात्र उम्मीदवारों से विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी bfuh.ac.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर, NEET UG काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: फिर स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
  • स्टेप 4: इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
  • स्टेप 5: अब आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • स्टेप 6: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7: आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

क्या है पंजीकरण शुल्क 

जानकारी के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 5,950 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी वर्ग के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 2,950 रुपये का भुगतान करना होगा। 

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का अनुरोध किया जाता है।

शेड्यूल 

अभ्यर्थी 10 अगस्त, 2024 से 24 अगस्त, 2024 तक ऑनलाइन काउंसलिंग के पहले दौर के लिए अपनी पसंद भर सकते हैं। जिसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया 25 अगस्त, 2024 से 27 अगस्त, 2024 तक की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन काउंसलिंग के पहले दौर के परिणाम 28 अगस्त, 2024 को जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के साथ किस भारतीय राज्य की सबसे लंबी सीमा लगती है?
 

 

Latest Education News