A
Hindi News एजुकेशन पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली अपरेंटिस भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? यहां समझें पूरा प्रोसेस

पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली अपरेंटिस भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? यहां समझें पूरा प्रोसेस

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। आइए इस खबर के जरिए इसके सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती- India TV Hindi Image Source : FILE पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पंजाब एंड सिंध बैंक में अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए अप्लाई करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

अब सवाल आता है कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है? तो चलिए इस खबर के जरिए पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली अपरेंटिस भर्ती की चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं। 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? 

न्यूनतम पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित कैटेगरी, राज्य और जिले में अवरोही क्रम में उनके 10+2 अंकों के अनुसार रखा जाएगा। राज्य, जिले और कैटेगरी के मुताबिक एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अंतिम चयन पद के लिए पात्रता के वेरिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन में साझा की गई जानकारी और HSC/10+2 अंकों के अनुसार योग्यता के अधीन होगा।

कितने पदों पर होगी भर्ती 

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में कुल 100 पदों को भरा जाएगा। इसमें 

  • दिल्ली: 30 पद
  • पंजाब: 70 पद

क्या है एलिजिबिलिटी? 

कैंडिडेट्स नीचे दिए गए प्वाइंट्स के जरिए एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं। 

  • शैक्षिक योग्यता: जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • एज लिमिट: आवेदन करने की आयु सीमा 21 अक्टूबर, 2024 तक 20 से 28 वर्ष है।
  • प्रशिक्षु को राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) में कुशल होना चाहिए।
  • संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 

JEE Main 2025 के पेपर पैटर्न में बदलाव, जानें क्या-क्या हुआ चेंज
देश की इन टॉप 7 नौकरियों में है पैसा ही पैसा! एक भी कर ली तो बन जाएगी लाइफ 
भारत का एक ऐसा राज्य, जहां हैं केवल दो जिले; जानें  

 

 

Latest Education News