नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कुल 22 पद वाइज चांसलर के खाली पड़े थे, इनमें से 12 वीसी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। राज्यसभा में इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने बताया कि यूनिवर्सिटीज में वीसी की नियुक्ति लंबी चलने वाली प्रक्रिया है।
जिन 12 यूनिवर्सिटीज में नए वीसी नियुक्त किए गए हैं उनमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद शामिल हैं।
अधिसूचना के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति रहे कामेश्वर नाथ सिंह को अब बिहार साउथ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज का कुलपति नियुक्त किया गया है। वह इसके पहले रज्जू भइया राज्य विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की भी कमान संभाल चुके हैं।
वहीं, आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दु विश्विद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसी बड़ी यूनिवर्सिटीज बिना किसी रेगुलर वीसी के चल रही हैं।
Latest Education News