PPC 2025: क्या मिलेगा पुरुस्कार, किसे मिलेगा पीएम आवास पर जाने का मौका
जिन लोगों ने अभी तक परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए अपने आवेदन पत्र जमा नहीं किए हैं, वे आवेदन विंडो बंद होने से पहले ऐसा कर सकते हैं।
PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। अगर आप भी इसमें शामिल होने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जो छात्र, अभिभावक और शिक्षक इसमें शामिल होना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर पीपीसी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, 14 जनवरी 2025 को विंडो बंद हो जाएगी। समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्र जमा कर दें।
आज इस खबर के माध्यम से जानेंगे कि इसमें क्या पुरुस्कार मिलेगा और पीएम आवास पर जाने का मौका किसे मिल सकेगा। तो चलिए इस खबर के जरिए इस जानकारी से अवगत होते हैं।
क्या मिलेगा पुरुस्कार
- लगभग 2,500 चयनित छात्रों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से पीपीसी किट दी जाएगी।
- विजेताओं में से छात्रों के एक चुनिंदा समूह को प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने और अपने सवाल पूछने का अनूठा मौका मिलेगा।
- इन प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री की हस्ताक्षरित तस्वीर वाली एक डिजिटल स्मारिका भी मिलेगी।
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार शीर्ष 10 परीक्षा वॉरियर्स को प्रधानमंत्री आवास पर जाने का जीवन में एक बार मौका मिल सकता है।
ये है आठवें पीपीसी संस्करण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का यह एक बड़ा अवसर है। वे आठवें पीपीसी संस्करण के दौरान छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम जनवरी 2025 में नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा 2025 की वास्तविक तिथि जल्द ही बताई जाएगी। इसका सातवां संस्करण में देश भर से और विदेशों से प्रतिभागी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें- नए साल 2025 में होंगी ये बड़ी भर्ती परीक्षाएं, देख लें यहां पूरी लिस्ट