A
Hindi News एजुकेशन अग्निवीरों के पहले बैच से आज चर्चा करेंगे पीएम मोदी, पिछले साल हुई थी भर्ती

अग्निवीरों के पहले बैच से आज चर्चा करेंगे पीएम मोदी, पिछले साल हुई थी भर्ती

पीएम मोदी आज अग्निवीरों के पहले बैच से चर्चा करने वाले हैं। इन अग्निवीरों की पिछने साल भर्ती हुई थी। आज सुबह 10 बजे अग्निवीरों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:अग्निवीरों के पहले बैच के साथ आज पीएम मोदी बातचीत करेंगे। बीते साल दिसंबर माह में ट्रेनिंग के लिए विभिन्न आर्मी कैंपों में पहुंचे अग्निवीरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को बातचीत कर सकते हैं। आज सुबह 10 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम संबोधित करेंगे। गौरतलब है, सेना में नए जवानों की रिक्रूटमेंट को लेकर पिछले साल जून में सरकार द्वारा अग्निपथ स्कीम लांच की गई थी।

थलसेना, वायुसेना और नौसेना के ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ेंगे अग्निवीर

जानकारी के मुताबिक, ये बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस स्कीम के तहत सेना में शामिल हुए जवानों को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें सेना में तैनात किया जाएगा। तैनाती से पहले पीएम मोदी से इन अग्निवीरों की बातचीत आज हो सकती है। जानकारी दे दें कि ये अग्निवीर थलसेना, वायुसेना और नौसेना के सभी ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ेंगे।

करीब 200 उम्मीदवारों को चुना गया

आपको जानकारी दे दें कि अग्निवीर के पहले बैच को जम्मू-कश्मीर से चुना गया है। अग्निवीरों ने बीते साल 26 दिसंबर को ट्रेनिंग के लिए आर्मी ज्वॉइन की। बता दें कि इन जवानों को फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद करीब 200 उम्मीदवारों को चुना गया है। सेलेक्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को श्रीनगर स्थित आर्मी भर्ती कार्यालय से 24 दिसंबर को भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट के करीब 30 सेंटरों में भेज दिया गया है, जहां पर उनकी ट्रेनिंग चल रही है।

Latest Education News