पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आज नहीं होगी लॉन्चिंग, जानें कब तक करना होगा इंतजार?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम की लॉन्चिंग डेट टल गई है। यह स्कीम अब आज लांच नहीं की जाएगी। अब युवाओं को इंटर्नशिप लेटर के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
नई पीएम इंटर्नशिप स्कीम की लॉन्चिंग टाल दी गई है। यह स्कीम आज यानी 2 दिसंबर 2024 को शुरू किया जाना था, पर किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब इसके लिए नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इसका उद्देश्य देश के युवाओं को बड़ी कंपनियों में काम करने का अवसर प्रदान करके उनकी रोजगार क्षमता में सुधार करना था।
इस कारण किया गया पोस्टपोन
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम इंटर्नशिप स्कीम की लॉन्चिंग पोस्टपोन कर दी गई है। यह पोस्टपोन पायलट स्कीम से मिले रिव्यू की समीक्षा के कारण किया गया है, इस स्कीम का मकसद टॉप भारतीय कंपनियों में 1.25 लाख छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। बता दें कि इंटर्नशिप योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई थी और पांच साल की लंबी अवधि में एक करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था।
क्या है मिनिमम क्वालिफिकेशन?
21 से 24 वर्ष की आयु के उम्मीदवार, जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा पास की है, इस योजना के लिए पात्र हैं। सरकार प्रत्येक उम्मीदवार को 6,000 रुपये का एकमुश्त भत्ता और 4,500 रुपये का मासिक वजीफा भी देती है तथा कंपनी उन्हें 500 रुपये प्रति माह का अतिरिक्त भुगतान करती है।
2000 करोड़ का है बजट
रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए सरकार ने बजट में 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसमें से 20 नवंबर तक 6.04 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पायलट रन में कंपनियों द्वारा 1.27 लाख इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए गए और 12 अक्टूबर, 2024 से 15 नवंबर, 2024 तक रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोले जाने के बाद 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए।
योजना की टॉप 500 कम्पनियों की लिस्ट पिछले 3 सालों के दौरान उनके औसत कॉर्पोरेट सोशल रिपॉन्सबिलिटी (सीएसआर) के खर्च पर आधारित है, इसके अलावा, इस योजना में भागीदारी स्वैच्छिक है यानी कंपनियों पर कोई प्रेशर नहीं है। वे चाहें तो इस स्कीम में शामिल हो सकती है।
ये भी पढ़ें:
PM Internship Scheme: आज से पीएम इंटर्नशिप स्कीम की हो रही है शुरुआत, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे युवाओं से बात
बिहार सरकार ने रद्द की इस बड़ी भर्ती की परीक्षा, गड़बड़ी के मिले थे सबूत