नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान के विश्वविद्यालयों के परिसरों में वृक्षारोपण होगा। राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने स्वतन्त्रता दिवस पर झण्डारोहण के बाद विश्वविद्यालयों के परिसरों में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए हैं। मिश्र ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कुलपतियों को भेजे पत्र में कहा है कि वृक्षारोपण के बाद पौधों की देखभाल का भी ध्यान रखा जाये। वृक्षारोपण कार्य और उसके बाद पौधों की देखभाल के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक समिति का गठन किया जाये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अपनाई जाने वाली सामाजिक दूरी व अन्य चिकित्सकीय परामर्श का पूर्णतः पालन किया जाये। मिश्र ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति दो पौधे लगायेगा। इस काम में कुलपति, उनके सचिवालय के अधिकारी, स्थाई प्राध्यापक व कर्मचारियों को भाग लेना होगा। सरकारी बयान के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर सभी विश्वविद्यालयों के परिसरों में कुल 88151 पौधे लगाये जायेंगे। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के परिसरों के अनुसार कुलपतियों को पौधे लगाने की संख्या भी आवंटित की है।
Latest Education News