भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना की पाबंदियां हटाए जाने के बाद अब स्कूलों को भी 100 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। राज्य में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। लेकिन, बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य है।
इसके अलावा ऑनलाइन क्लासेस को लेकर अंतिम फैसला खुद स्कूल प्रबंधन तय कर सकेंगे। सरकार ने क्लासेस के साथ-साथ हॉस्टल भी 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने की इजाजत दे दी है। छात्रों को हॉस्टल बुलाने के लिए भी अभिभावकों की अनुमति को अनिवार्य है।
सभी स्कूलों और हॉस्टलों के शिक्षकों तथा स्टाफ के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य किया गया है। स्कूल और हॉस्टल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना भी अनिवार्य है।
Latest Education News