Pariksha Pe Charcha 2025: दीपिका पादुकोण ने कहा- अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस को पहचानें
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम, इस वर्ष एक नए प्रारूप में आयोजित हो रहा है, जिसमें छात्रों के मार्गदर्शन अलग-अलग क्षेत्रों की कई शख्सियतें शामिल हैं। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में आठ विषयगत एपिसोड शामिल हैं।

Pariksha Pe Charcha 2025: इस साल परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम एक नए प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छात्रों के मार्गदर्शन अलग-अलग क्षेत्रों की कई शख्सियतें शामिल हैं। परीक्षा पे चर्चा 2025 में आठ विषयगत एपिसोड शामिल हैं, जिनमें खेल और अनुशासन, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, प्रौद्योगिकी और वित्त, रचनात्मकता और सकारात्मकता, माइंडफुलनेस और मानसिक शांति, और सफलता की कहानियां शामिल हैं। आज इस एपिसोड में मेंटल हेल्थ को लेकर दीपिका पादुकोण स्टूडेंट्स से चर्चा करेंगी और उन्हें टिप्स देंगी।
इसके पहले एपिसोड में पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव, टाइम मैनेजमेंट समेत कई अहम मुद्दों पर सलाह दी थी। बता दें कि परीक्षा पे चर्चा का ये आठवां संस्करण है।
Live updates : Pariksha Pe Charcha 2025
- February 12, 2025 10:50 AM (IST) Posted by Akash Mishra
टू डू योर बेस्ट, टेक एडेक्वेट रेस्ट- दीपिका पादुकोण
परीक्षा पे चर्चा 2025 के दूसरे एपिसोड में दीपिका पादुकोण न कहा, "टू डू योर बेस्ट, टेक एडेक्वेट रेस्ट।" दूसरे एपिसोड के अंत में दीपिका पादुकोण ने शो पर बुलाने के लिए थैंक्यू कहा, साथ ही पीएम मोदी को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने वहां मौजूद स्टूडेंट्स को भी बेस्ट विशेज दीं।
- February 12, 2025 10:27 AM (IST) Posted by Akash Mishra
स्टूडेंट्स को दिए बेस्ट विशेज
दूसरे एपिसोड के अंत में दीपिका पादुकोण ने स्टूडेंट्स को बेस्ट विशेज दीं।
- February 12, 2025 10:26 AM (IST) Posted by Akash Mishra
शो पर बुलाने के लिए दीपिका ने कहा थैंक्यू
दीपिका पादुकोण ने शो पर बुलाने के लिए थैंक्यू कहा। उन्होंने पीएम मोदी को भी थैंक्यू कहा।
- February 12, 2025 10:21 AM (IST) Posted by Akash Mishra
अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस को पहचानें
एक दूसरे के साथ कंपीट करना लाइफ का पार्ट है। लेकिन अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस को पहचाने और उन पर वर्क करें।
- February 12, 2025 10:18 AM (IST) Posted by Akash Mishra
मेंटल हेल्थ के लिए सोना जरूरी
मेंटल हेल्थ को लेकर एक छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा कि मेंटल हेल्थ के लिए स्लीप जरूरी। सनलाइट में जाएं, फ्रेश एयर लें।
- February 12, 2025 10:16 AM (IST) Posted by Akash Mishra
उन चीजों पर फोकस करें जिसे आप कंट्रोल कर सकें
एक छात्रा के सवाले का जवाब देते हुए दीपिका पादुकोण ने उन चीजों पर फोकस करें जिसे आप कंट्रोल कर सकें।
- February 12, 2025 10:11 AM (IST) Posted by Akash Mishra
मुझे डिप्रेशन हुआ था- दीपिका पादुकोण
परीक्षा पे चर्चा 2025 के दूसरे एपिसोड में दीपिका पादुकोण ने बताया कि एक बार मुझे भी मुझे डिप्रेशन हुआ था
- February 12, 2025 10:09 AM (IST) Posted by Akash Mishra
पेशेंस बहुत जरूरी
दीपिका पादुकोण ने कहा कि पेशेंस बहुत जरूरी है।
- February 12, 2025 10:08 AM (IST) Posted by Akash Mishra
मैथ्स में वीक थी मैं- दीपिका पादुकोण
परीक्षा पे चर्चा 2025 के दूसरे एपिसोड में दीपिका पादुकोण ने बताया कि मैं मैथ्स में वीक थी और आज भी हूं।
- February 12, 2025 10:07 AM (IST) Posted by Akash Mishra
बच्चों के पोटेंशियल को पहचानें पेरेंट्स
परीक्षा पे चर्चा 2025 के दूसरे एपिसोड में दीपिका पादुकोण ने कहा कि पेरेंट्स बच्चों के पोटेंशियल को पहचानें
- February 12, 2025 10:05 AM (IST) Posted by Akash Mishra
एक्स्ट्रा क्यूरिकलर एक्टिविटीज में ज्यादा रुचि
दीपिका पादुकोण ने बताया कि मुझे एक्ट्रा क्यूरिकलर एक्टिविटीज में ज्यादा रुचि थी।
- February 12, 2025 10:04 AM (IST) Posted by Akash Mishra
परीक्षा पे चर्चा 2025 का दूसरा एपिसोड शुरू
परीक्षा पे चर्चा 2025 का दूसरा एपिसोड शुरू हो गया है। इसमें दीपिका पादुकोण स्टूडेंट्स से चर्चा कर रही हैं।
- February 12, 2025 10:02 AM (IST) Posted by Akash Mishra
दूसरा एपिसोड देखने के लिए डायरेक्ट लिंक
परीक्षा पे चर्चा 2025 का दूसरा एपिसोड देखने के लिए जिसमें दीपिका पादुकोण बच्चों तो टिप्स देंगी, उसका डायरेक्ट लिंक।
- February 12, 2025 9:56 AM (IST) Posted by Akash Mishra
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर है आज का एपिसोड
आज का परीक्षा पे चर्चा एपिसोड मानसिक स्वास्थ्य के बारे में है। इसमें दीपिका पादुकोण शामिल हैं, जो छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगी और उन्हें मेंटल हेल्थ को लेकर टिप्स देंगी।
- February 12, 2025 9:53 AM (IST) Posted by Akash Mishra
कहां देख सकते हैं ये एपिसोड
परीक्षा पे चर्चा 2025 का दूसरा एपिसोड सभी सरकारी पोर्टलों जैसे शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, माईगव इंडिया, पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल, दूरदर्शन चैनलों और रेडियो चैनलों - ऑल इंडिया रेडियो मीडियम वेव, ऑल इंडिया रेडियो एफएम चैनल पर लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
- February 12, 2025 9:49 AM (IST) Posted by Akash Mishra
कुछ ही देर में छात्रों से चर्चा करेंगी दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण कुछ ही देर में छात्र-छात्राओं से चर्चा करेंगी और उन्हें टिप्स देंगी।