A
Hindi News एजुकेशन मध्य प्रदेश में आज से शुरू होंगी कक्षा 9वीं से 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं

मध्य प्रदेश में आज से शुरू होंगी कक्षा 9वीं से 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं

Madhya Pradesh Online Classes: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सोमवार से कक्षा नौवीं से 12वीं तक ऑनलाइन शिक्षा सत्र शुरू करने का फैसला किया है।

<p>Online Class</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Online Class

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सोमवार से कक्षा नौवीं से 12वीं तक ऑनलाइन शिक्षा सत्र शुरू करने का फैसला किया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी शिक्षा मण्डल द्वारा तीन सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक दूरदर्शन पर ऑडियो-वीडियो पाठ प्रसारित किये जाएंगे। 

इसके लिए छात्रों एवं शिक्षकों को मोबाइल ऐप ‘माशिम’ पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। मण्डल के अध्यक्ष जुलानिया ने रविवार को बताया, ‘‘हम सोमवार से कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर रहे हैं।’’ आदेश में कहा गया है कि शिक्षा मण्डल द्वारा विकसित मोबाइल ऐप ‘माशिम’ पर प्रत्येक हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल का पंजीकरण अनिवार्य होगा। 

कक्षा नौवीं से 12वीं के प्रत्येक विद्यार्थी एवं स्वाध्यायी विद्यार्थी का भी पंजीकरण अनिवार्य होगा। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सोमवार से ऑनलाइन कक्षाओं के शुरू करने के फैसले के खिलाफ है। हालांकि, जुलानिया ने कहा, ‘‘मेरे इस आदेश को (स्कूल शिक्षा) मंत्री की मंजूरी मिल गयी है।’’

Latest Education News