A
Hindi News एजुकेशन OFSS Bihar Class 11 Admission 2025: आवेदन प्रक्रिया कल से होगी शुरू , ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

OFSS Bihar Class 11 Admission 2025: आवेदन प्रक्रिया कल से होगी शुरू , ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

OFSS Bihar Class 11 Admission 2025: बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 24 अप्रैल से शुरू होगी।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

OFSS Bihar Class 11 Admission 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2025-27 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली की अधिसूचना जारी कर दी है। जो छात्र राज्य के किसी भी स्कूल में कक्षा 11वीं में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे कल यानी 24 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई 2025 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए छात्रों को ofss.bihar.net पर जाना होगा। इस संबंध में बोर्ड ने अपने एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से एक पोस्ट भी शेयर की है। 

कैसे करें अप्लाई?

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.net पर जाएं।
  • इसके बाद 'कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी निर्देश पढ़ें और 'स्वीकार करें' पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब स्क्रीन पर कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
  • अब अपना फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पाठ्यक्रम और स्कूलों की अपनी प्राथमिकताएं चुनें।
  • अंतिम जमा करने से पहले आवेदन फॉर्म की समीक्षा करें।
  • आखिरी में  भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

क्या है आवेदन शुल्क?

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 350/-
  • एससी/एसटी: 350/-
  • डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र जमा करने से पहले कॉमन प्रॉस्पेक्टस को पढ़ लें। प्रश्नों के लिए, छात्र हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

MBBS के लिए NEET में कितने नंबर लाने पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज? जानें

कश्मीर के किस जिले में है पहलगाम?

Latest Education News