दिल्ली के नर्सरी स्कूल में एडमिशन प्रकिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। ऐसे में जो पैरेंट्स इस साल अपने बच्चों का एडमिशन दिल्ली के स्कूल में कराना चाहते हैं वे 01 दिसंबर से एप्लीकेशन भर सकते हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से साल 2023 के लिए दिल्ली नर्सरी का एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक, 28 नवंबर 2022 को सारी डिटेल नोटिफिकेशन वेबसाइट admissionnursery.com पर अपलोड कर दी जाएगी।
ऐसे में अगर आपको एडमिशन में किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरती पड़ सकती है, ये नहीं पता तो आपके हाथ से मौका जा सकता है। इसलिए परेशान न हो हम आपको इस खबर के जरिए यही बताने जा रहे हैं। बता दें कि आवेदन 01 दिसंबर से 23 दिसंबर तक ही किए जा सकेंगे। ऐसे में इन डॉक्यूमेंट्स को पहले से ही तैयार कर रख लें। डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है-
ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जिस बच्चे का एडमिशन होना है उसका आधार कार्ड
पैरेंट्स में से किसी एक का आधार कार्ड
माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड
अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (निवास पता के लिए)
बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल या पासपोर्ट
दिल्ली स्कूल में एडमिशन के लिए अभिभावकों को ये सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड किए जा सकें। रजिस्ट्रेशन में मांगी गई डिटेल्स को भरने के बाद ही प्रक्रिया पूरी होगी। ध्यान दें एक भी डॉक्यूमेंट कम होने पर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए सावधानी जरूर बरतें।
इन डेट्स को ध्यान में रखें
स्कूलों को निदेशालय की वेबसाइट पर पैरामीटर अपलोड करने की डेट- 28 नवंबर 2022
दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन शुरू होने की डेट - 1 दिसंबर, 2022
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम डेट- 23 दिसंबर, 2022
आवेदन करने वाले बच्चों के लिए नोटिस जारी करने की डेट- 06 जनवरी 2023
आवेदन करने वाले बच्चों के प्वॉइंट जारी होने की डेट- 13 जनवरी 2023
एडमिशन की पहली लिस्ट जारी होने की डेट- 20 जनवरी, 2023
पहले लिस्ट से एडमिशन प्रक्रिया की डेट- 21 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक
एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी होने की डेट- 06 फरवरी, 2023
सेकेंड लिस्ट से एडमिशन प्रक्रिया- 08 फरवरी से 14 फरवरी 2023
अगर तीसरी लिस्ट बनेगी तो- 01 मार्च 2023 को जारी हो सकती है
एडमिशन क्लोज होने की तारीख- 17 मार्च 2023
ध्यान रहे कि दिल्ली स्कूल एडमिशन के लिए अभिभावकों द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर स्कूलों में प्वॉइंट अपलोड किए जाएंगे। ये प्वॉइंट वेबसाइट पर जारी होंगे। नर्सरी एडमिशन के लिए दिल्ली के स्कूल अगले वर्ष 20 जनवरी 2023 को चयनित छात्रों की पहली लिस्ट जारी करेंगे। नर्सरी के लिए छात्रों की दूसरी लिस्ट 06 फरवरी को जारी होगी। इस एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
Latest Education News