A
Hindi News एजुकेशन NTET 2024 रजिस्ट्रेशन की आगे बढ़ी आखिरी तारीख, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

NTET 2024 रजिस्ट्रेशन की आगे बढ़ी आखिरी तारीख, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

जिन उम्मीदवारों को NTET 2024 के लिए अप्लाई करना है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NTET 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

NTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड - India TV Hindi Image Source : FILE NTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड

NTET 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी 2024 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर, 2024 है। उम्मीदवार NTET की आधिकारिक वेबसाइट ntet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in/NTET के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 24 अक्टूबर को खुलेगी और 25 अक्टूबर, 2024 को बंद होगी।

NTET 2024: कैसे करें अप्लाई?

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार NTET की आधिकारिक वेबसाइट ntet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in/NTET पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध NTET 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • एक बार हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

कब तक रहेगी वैधता? 

शिक्षकों की पात्रता भारतीय चिकित्सा पद्धति/होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिथि से दस वर्ष की अवधि के लिए वैध होगी।

क्या है आवेदन शुल्क?

इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।  अप्लाई करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 4000 रुपये,  सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-(एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 3500 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपये है। 

क्या है एग्जाम पैटर्न

इस परीक्षा को सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा। ये परीक्षा 120 मिनट तक चलेगी। इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100 होंगे। इस परीक्षा में प्रश्न पत्र अंग्रेजी या हिंदी में होगा।

ये भी पढ़ें- भारत का एक ऐसा शहर, जहां मिलते हैं तीन समुद्र

Latest Education News