A
Hindi News एजुकेशन NTA ने IIFT MBA एंट्रेंस एग्जाम की जारी आंसर-की, ऐसे करें उत्तर कुंजी को चैलेंज

NTA ने IIFT MBA एंट्रेंस एग्जाम की जारी आंसर-की, ऐसे करें उत्तर कुंजी को चैलेंज

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान(IIFT), IIFT MBA (IB) 2023 के लिए प्रोविजनल आंसर key जारी कर दी है।

IIFT MBA की आंसर-की जारी(सांकेतिक फोटो) - India TV Hindi Image Source : FILE IIFT MBA की आंसर-की जारी(सांकेतिक फोटो)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान(IIFT), IIFT MBA (IB) 2023 के लिए प्रोविजनल आंसर key जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट यानी iift.nta.nic.in पर इसको देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने 18 दिसंबर, 2022 को IIFT MBA (IB) के लिए परीक्षा आयोजित की थी।

चुनौती देने के लिए देना होगा ये चार्ज

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी इस आंसर KEY के खिलाफ उम्मीदवार को आपत्तियां उठाने की अनुमति है। जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार प्रति प्रश्न 200 रुपये देकर आंसर KEy को चुनौती दे सकते हैं। प्रोविजनल आंसर key को चुनौती देने के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) उसकी समीक्षा करेगा और उसके आधार पर IIFT MBA (IB) परिणाम 2023 के साथ अंतिम उत्तर कुंजी(answer key) जारी की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।  

उम्मीदवार ऐसे करें Answer Key को चैलेंज

  1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाएं
  2. इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर Answer key चैलेंज 2023 पर क्लिक करें
  3. फिर आपके सामने स्क्रीन पर एक अलग पेज खुल जाएगा
  4. इसके बाद उम्मीदवार जरूरी जानकारी दर्ज करें 
  5. इसके बाद Answer key आपको सामने खुल जाएगी
  6. इसके बाद उसकी समीक्षा करें और यदि आपको ऐसा लगता है तो प्रश्ननों के खिलाफ आपत्ति उठाएं
  7. इसके बाद आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें

Latest Education News