सरकारी नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस राज्य में बैंकिंग और रेलवे भर्ती परीक्षा पास करने पर सरकार देगी बड़ा इनाम
सरकारी नौकरी करने का मन है और आपने पास कर लिया एग्जाम को एससी-एसटी कल्याण विभाग आपको इनाम देगी। जानें किन्हें मिलेगा यह लाभ...
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार के सरकारी विभाग ने एक योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) वर्ग के छात्रों को बैंक, रेलवे समेत दर्जनभर सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षा में पास होने पर इनाम के रूप प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
सरकार ने नया प्रावधान बनाया
एससी-एसटी कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत इस संबंध में नया प्रावधान बनाया है। इससे पहले एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को सिर्फ यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की सिविल सर्विस (प्रिलिम्स) परीक्षा एवं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की कंबाइंड कंपटेटिव (प्रिलिमिनरी) परीक्षा के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पर अब नए प्रावधन से एससी-एसटी कैटेगरी के छात्रों के बीच इन सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में सफलता हासिल करने का जोश दोगुना होगा।
किस परीक्षा में कितना मिलेगा?
विभाग की मानें तो, एक दर्जन से अधिक परीक्षाओं में पास करने पर एससी-एसटी कैटेगरी के छात्रों को अलग-अलग राशि प्रोत्साहन रूप में मिलती है। इनमें यूपीएससी की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिकल सर्विस, ज्वाइंट जियोलॉजिस्ट आदि सर्विस में पास होने पर 75 हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) में डीएसपी, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में पास होने पर 50 हजार रुपये, नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) एवं नेवल एकेडमी की फर्स्ट अटेंम्पट (लिखित परीक्षा) में पास होने पर 50 हजार रुपये, बिहार ज्यूडिशियल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने पर 50 हजार रुपये एवं अन्य राज्यों की सिविल सर्विस कंबाइंड कंपटेटिव (प्रिलिम्स) परीक्षा पास होने पर 50 हजार रुपये का इनाम मिलता है।
बैंकिंग वालों को कितना?
रिजर्व बैंक की ग्रेड-बी की प्रीलिम्स परीक्षा, स्टेट बैंक एवं अन्य वोकेशनल बैंकों में पीओ की परीक्षा, एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी की प्रिलिम्स परीक्षा पास होने पर 30 हजार, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा पास होने पर 30 हजार एवं रेलवे भर्ती बोर्ड की टेक्निकल और ग्रेजुएट लेवल प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने पर 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में लगाने जा रहे थे सेंध, महिला सिपाही समेत 2 गिरफ्तार