A
Hindi News एजुकेशन Noida News: डिग्री कॉलेजों में खाली सीटों पर आज से तीन दिन तक प्रवेश का मौका, सिर्फ यही छात्र ले सकते हैं दाखिला

Noida News: डिग्री कॉलेजों में खाली सीटों पर आज से तीन दिन तक प्रवेश का मौका, सिर्फ यही छात्र ले सकते हैं दाखिला

Noida News: प्रवेश प्रक्रिया के तहत 13,575 सीटों पर छात्र दाखिले ले चुके हैं, जबकि 9,928 सीटें अब भी खाली हैं।

Chaudhary Charan Singh University- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Chaudhary Charan Singh University

Noida News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध गौतम बुद्ध नगर जिला के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को सोमवार से तीन दिन तक प्रवेश का मौका मिलेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में सिर्फ वहीं छात्र दाखिला ले सकते हैं, जिन्होंने अंतिम मेरिट के दौरान पंजीकरण किया हो, लेकिन किसी कारणवश दाखिला नहीं ले सके हों। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि छात्र सोमवार से बुधवार तक ऑफर लेटर जमा कर अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। सरकारी कॉलेजों में कला, विज्ञान और वाणिज्य के विषय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम वर्ष में दाखिला के लिए 465 सीटें खाली हैं। 

400 सीटें जेवर राजकीय डिग्री कॉलेज में खाली

सबसे ज्यादा करीब 400 सीटें जेवर राजकीय डिग्री कॉलेज में खाली हैं। जिले में विश्वविद्यालय से संबद्ध तीन सरकारी समेत 50 कॉलेज हैं। इनमें स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम की 23,503 सीटें है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत 13,575 सीटों पर छात्र दाखिले ले चुके हैं, जबकि 9,928 सीटें अब भी खाली हैं। 

सरकारी कॉलेजों में सीटें कम

सरकारी कॉलेजों में सीटें कम हैं। सेक्टर-39 स्थित नोएडा राजकीय डिग्री कॉलेज की बात करें तो वहां सिर्फ बीए की चार सीटें खाली हैं। वहीं, कुमारी मायावती डिग्री कॉलेज में भी बीए की कम ही सीटें बची हैं। वहीं, जेवर राजकीय डिग्री कॉलेज में हर विषय की पर्याप्त सीटे खाली हैं। 

Latest Education News