नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उन अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं। जिला प्रशासन ने पहली अप्रैल से शुरू हो रहे नए शिक्षण सत्र 2021-22 के दौरान स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को यह निर्देश जारी किया है। स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अभिभावकों को से तिमाही या छमाही फीस की मांग नहीं कर सकते, स्कूल सिर्फ मासिक फीस के लिए ही मांग कर सकेंगे।
नोएडा की डिस्ट्रिक्ट फीस रेग्युलेशन कमेटी की डीएम के साथ बैठक के बाद मंगलवार को यह फैसला लिया गया है। सभी स्कूलों को सख्ती से इस निर्देश का पालन करने के लिए भी कहा गया है। भविष्य में अगर इस निर्देश में कोई बदलाव होगा तो उसके बारे में अलग से सूचना दी जाएगी।
स्कूलों को कहा गया है कि जितनी फीस 2020-21 शिक्षण सत्र में वसूली गई है उतनी ही फीस वे 2021-22 शिक्षण सत्र में वसूल सकेंगे। 2020-21 शिक्षण सत्र के दौरान भी कोरोना की वजह से फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई थी, यानि इस साल भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अभिभावकों को वही फीस चुकानी होगी जो उन्होंने शिक्षण सत्र 2019-20 में चुकाई थी।
Latest Education News