राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग यानी NMC ने असम के तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्रदान कर दी है, इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कहा कि तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से आधिकारिक तौर पर मान्यता प्रदान कर दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस कॉलेज को मान्यता मिलने से असम में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
हर साल इतनी सीटों पर होंगे एडमिशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज में हर साल स्नातक की 100 सीट पर प्रवेश किए जाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "असम के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है, जहां हर साल स्नातक की 100 सीट पर प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही असम में मेडिकल कॉलेजों की संख्या अब 13 हो गई है।"
असम के सीएम ने इसके लिए राज्य के चिकित्सा क्षेत्र के प्रति आभार व्यक्त किया और तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, "यह उपलब्धि हमारे राज्य में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मारपीट केस: बिभव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 16 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Iran में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले मसूद पेजेशकियन कितने पढ़े लिखे हैं?
Latest Education News