A
Hindi News एजुकेशन NIRF Ranking 2023: एजुकेशन मिनिस्ट्री ने NIRF Ranking की जारी, IIT मद्रास, IISc बने टॉप एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स

NIRF Ranking 2023: एजुकेशन मिनिस्ट्री ने NIRF Ranking की जारी, IIT मद्रास, IISc बने टॉप एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स

एजुकेशन मिनिस्ट्री ने NIRF Ranking जारी कर दी है। एजुकेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) देश के टॉप कॉलेज, यूनिविर्सिटी और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स की लिस्‍ट जारी कर दी है। देखें कौन-कौन से संस्थान, यूनिविर्सिटी और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ने टॉप में जगह बनाई।

NIRF Ranking - India TV Hindi Image Source : FREEPIK NIRF Ranking

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैकिंग में IIT बैंगलूरू देश की टॉप यूनिवर्सिटी बन गई है। बता दें कि इस साल की ये रैकिंग शिक्षा मंत्रालय ने जारी की है। शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री ने डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने NIRF रैंकिंग रिलीज की है। वहीं, ओवरऑल में इस साल आईआईटी (IIT) मद्रास ने शीर्ष स्थान पाया है। जानाकारी दे दें कि NIRF रैकिंग में लर्निंग और रिसोर्स, रिसर्च और प्रोफेश्‍नल प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच तथा परसेप्‍शन के आधार पर संस्थानों को रैंक दी जाती है। IIT मद्रास ओवरऑल NIRF रैंकिंग में टॉप पर है, इसके बाद IISc बैंगलोर दूसरे स्थान पर और IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

ओवरऑल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और रिसर्च संस्थान जैसी केवल चार श्रेणियां और इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, मेडिकल, आर्किटेक्चर और डेंटल सहित सात विशिष्ट श्रेणियां पिछले वर्ष तक उपलब्ध थीं। वहीं इस साल एनआईआरएफ 2023 में एक विषय-विशिष्ट रैंकिंग जोड़ी गई है, यानी कृषि और संबद्ध क्षेत्र।

NIRF 2023 रैंकिंग के अनुसार, इस वर्ष भी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास (IIT) ने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) के बाद समग्र श्रेणी में पहली रैंक हासिल की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने NIRF 2023 रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। 2022 में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT बॉम्बे समग्र श्रेणी में तीसरे स्थान पर था। यहां एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में शीर्ष 5 संस्थानों की सूची दी गई है।

Image Source : NIRFNIRF Ranking

Image Source : NIRFNIRF Ranking

Image Source : NIRF NIRF Ranking

Image Source : NIRFNIRF Ranking

Image Source : NIRFNIRF Ranking

Image Source : NIRFNIRF Ranking

Image Source : Nirfआर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में आईआईटी रुड़की

Image Source : Nirfकॉलेज में टॉप पर मिरांडा हाउस

Latest Education News