A
Hindi News एजुकेशन NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास नंबर 1 घोषित, देखें टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट

NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास नंबर 1 घोषित, देखें टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट

NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आज एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 को घोषित कर दिया गया है। इसके मुताबिक IIT मद्रास ने देश में शीर्ष स्थान पाया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आज एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 को घोषित कर दिया गया है। इसके मुताबिक IIT मद्रास ने देश में शीर्ष स्थान पाया है। वहीं इसके बाद भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु), आईआईटी-बॉम्बे और आईआईटी-दिल्ली का स्थान है। आप नीचे दी गई लिस्ट के माध्यम से देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज जान सकते हैं। 

NIRF Ranking 2024:  टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज 

  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी बॉम्बे
  • आईआईटी कानपुर
  • आईआईटी खड़गपुर
  • आईआईटी रुड़की
  • आईआईटी गुवाहाटी
  • आईआईटी हैदराबाद
  • आईआईटी त्रिची
  • आईआईटी-बीएचयू

पिछले पांच सालों के IIT मद्रास लगातार टॉप पर 

बता दें कि पिछले साल भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया था। IIT मद्रास ने लगातार पांचवें साल शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि पिछले 8 सालों से IIT-मद्रास को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज का दर्जा भी मिला हुआ है।

रैंकिंग फ्रेमवर्क, शिक्षण, सीखने और संसाधनों, रिसर्च, UG परिणाम, आउटरीच और समावेशिता और धारणा के मापदंडों के पांच व्यापक सामान्य समूहों पर संस्थानों का मूल्यांकन करता है। इन पांच व्यापक मापदंडों के हर ग्रुप के लिए निर्धारित अंकों के कुल योग के आधार पर रैंक तय की जाती है।

इस साल की एनआईआरएफ रैंकिंग में उच्च शिक्षण संस्थानों को 16 श्रेणियों में सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें समग्र, विश्वविद्यालय, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, वास्तुकला, कॉलेज, अनुसंधान संस्थान, फार्मेसी, दंत चिकित्सा, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, राज्य वित्त पोषित सरकारी विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय, मुक्त विश्वविद्यालय और नवाचार शामिल हैं। पिछले साल एनआईआरएफ में 5,543 उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया था।

ये भी पढ़ें- NIRF Rankings 2024 जारी, IIT मद्रास देश में टॉप स्थान पर; देखें टॉप 10 की लिस्ट
NIRF Rankings 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू कॉलेज देश का बेस्ट कॉलेज, देखें टॉप 10 की लिस्ट

Latest Education News