श्रीनगर: कश्मीर के सीमावर्ती गांव कुपवाड़ा से निदिया बेग ने पूरे भारत में 351 रैंक के साथ आईएएस एग्जाम को क्रैक किया है। इस परीक्षा को क्रैक करने के बाद वह बहुत खुश है और उन्होनें कहा कि इसका श्रेय उसके परिवार को जाता है जो हर स्तर पर उसका समर्थन करते हैं। निदिया बेग ने जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है।
वह कुपवाड़ा की दूसरी आईएएस हैं, इससे पहले शाह फैसल ने वर्ष 2014 में पूरे भारत में प्रथम स्थान मिला था। यहां यह उल्लेख करना होगा कि कश्मीर के तीन लोगों ने आईएएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है जिसमें दो कुपवाड़ा के हैं और एक अनंतनाग के हैं।
Latest Education News