नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानि NIA में काम करने का शानदार मौका है। NIA ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले आपके पास यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना जरूरी है। आवेदन की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2020 है। ऐसे में आवेदन के लिए कम समय बचा है। इच्छुक उम्मीदवार तुरंत अप्लाई कर सकते हैं।
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये वैकेंसियां इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए निकाली गई हैं। विभाग के अनुसार कुल 89 वैकैंसी निकाली गई हैं। आप भी इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं तो अप्लाई कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08 नवंबर, 2020 है.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो। आयु सीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं हो।
नौकरी करने का स्थान
दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, कोच्चि, जम्मू, रायपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, रांची और इंफाल
पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
पद, वेतन और पदों की संख्या
इंस्पेक्टर - 9300-34800 + जीपी 4600 रुपये, 29 वैकेंसी.
सब इंस्पेक्टर - 9300-34800 + जीपी 4200 रुपये, 31 वैकेंसी.
सहायक उप निरीक्षक - 9300-34800 + जीपी 2800 रुपये, वैकेंसी.
Latest Education News