A
Hindi News एजुकेशन विदेश में पढ़ाई के लिए तलाश रहे मौका? न्यूजीलैंड ने बदल दिए अपने स्टडी वर्क वीजा के नियम

विदेश में पढ़ाई के लिए तलाश रहे मौका? न्यूजीलैंड ने बदल दिए अपने स्टडी वर्क वीजा के नियम

विदेश में पढ़ाई करने का मन है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। जहां एक ओर कनाडा, आस्ट्रेलिया जैसे देशों ने अपने वीजा और इमीग्रेशन पॉलिसी में बदलाव कर छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी का दरवाजा दूर किया हैं तो वहीं, न्यूजीलैंड ने स्टडी वर्क वीजा के नियम बदलकर छात्रों को आमंत्रित किया है।

visa- India TV Hindi Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक फोटो

विदेश में पढ़ाई करना कई छात्रों के लिए एक सपना सच होने जैसा होता है, छात्र दुनिया भर के बेस्ट यूनिवर्सिटीज में से एक में पढ़ने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में वे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि जैसे देशों के ये मौके तलाश करते रहते हैं, हाल ही में इन देशों ने वीज़ा और इमीग्रेशन पॉलिसी में लाए हैं, जिस कारण अब छात्र अपने इन देशों के विकल्पों की खोज कर रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड छात्रों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, हाल ही में न्यूजीलैंड ने अपने पोस्ट-स्टडी वर्क वीज़ा (PSWV) में बदलाव किए हैं, जिसमें यह ध्यान में रखा गया है कि पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा के बाद मास्टर डिग्री पूरी करने वाले छात्र PSWV के लिए पात्रता नहीं खोते हैं।

क्या हुए हैं बदलाव?

न्यूजीलैंड सरकार के अनुसार, जिन छात्रों ने 30 सप्ताह तक पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडीआईपी) की पढ़ाई की है और तुरंत मास्टर डिग्री करने के लिए आगे बढ़ गए, पर वे 30 सप्ताह तक मास्टर्स में नामांकित नहीं थे, वे अब अपने पीजीडीआईपी नामांकन के आधार पर पोस्ट स्टडी वर्क वीजा (पीएसडब्ल्यूवी) के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। सरकार के मुताबिक, इस परिवर्तन से छात्रों को अपने पढ़ाई के सिलेबस में अधिक लचीलापन मिलेगा और यह सुनिश्चित होगा कि वे अपनी योग्यता के बाद भी काम करने के योग्य बने रहेंगे।

न्यूजीलैंड सरकार ने घोषणा की, "यदि किसी छात्र ने PSWV के लिए योग्य योग्यता पूरी कर ली है, तो वह तुरंत उच्च-स्तरीय योग्यता पूरी कर लेता है (जो PSWV के लिए अयोग्य है, जिसमें यह भी शामिल है कि उसने न्यूनतम अवधि तक पढ़ाई नहीं की है), तो उसके पास PSWV के लिए आवेदन करने के लिए प्रारंभिक योग्यता के लिए अपने छात्र वीज़ा की खत्म होने की तारीख से 12 महीने का समय होगा। यदि कोई छात्र 3 वर्षीय PSWV करना चाहता है, तो उसे न्यूज़ीलैंड में कम से कम 30 सप्ताह की पढ़ाई पूरी करनी होगी, जिसमें मास्टर डिग्री में ही नामांकन होगा।"

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जो आवेदक पोस्ट स्टडी वर्क वीज़ा के लिए पात्र होना चाहते हैं, उनके पास न्यूज़ीलैंड की एक योग्य योग्यता होनी चाहिए, जिसमें आवश्यक न्यूनतम अवधि के लिए न्यूज़ीलैंड में पढ़ाई किया गया हो और आवश्यक समय सीमा के भीतर आवेदन करना हो।

इनमें भी किए गए बदलाव

PSWV के लिए योग्यताओं की लिस्ट में नीचे दिए गए बदलाव किए जा रहे हैं:

  • PSWV आवेदक जो माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाने के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं, उन्हें अब साइंस, मैथ, टेक्नोलॉजी या पैसिफिक लैंग्वेज में विशेषज्ञता वाली ग्रेजुएशन की डिग्री की जरूरत नहीं होगी
  • जिन आवेदकों ने ग्रेजुएट डिप्लोमा पूरा कर लिया है और शिक्षण परिषद की रजिस्ट्रेशन जरूरतों को पूरा करते हैं, वे प्राथमिक या मध्यवर्ती विद्यालय शिक्षक के रूप में काम करने के लिए PSWV प्राप्त करने में सक्षम हैं
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एक स्ट्रैंड के साथ न्यूजीलैंड डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (स्तर 6) को जोड़ा गया है, इसलिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग टेक्नीशियन PSWV के लिए पात्र हैं।

Latest Education News