NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET UG के काउंसलिंग राउंड 1 के पहले दौर का रिजल्ट गुरुवार 20 अक्टूबर 2022 को जारी करेगी। उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। उम्मीदवार बुधवार 19 अक्टूबर को NEET UG काउंसलिंग में कॉलेज चुनकर फॉर्म लॉक कर चुके हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के समय सारणी के अनुसार फाइनल सीटों की घोषणा शुक्रवार 21 अक्टूबर 2022 को होगी।
बढ़ाई गई है मेडिकल कॉलेज की सीटें
इस बार नीट यूजी (NEET UG 2022) राउंड-1 काउंसलिंग प्रोसेस में कुछ दिनों की देरी हो गई है। जिसके पीछे की वजह मेडिकल कॉलेज की बढ़ी सीटों को बताया जा रहा है। उम्मीदवारों को सीट अलॉट होने के बाद यदि कोई समस्या होती है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। राउंड -1 काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 है। 2 नवंबर 2022 को राउंड- 2 काउंसलिंग लिस्ट जारी की जाएगी।
17 जुलाई को हुई थी परीक्षा
NEET UG 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 18,72,329 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसके रिजल्ट 7 सितंबर 2022 को जारी किए गए। मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा संचालित नीट यूजी (NEET UG 2022 ) के काउंसलिंग की प्रकिया कुल 4 राउंड में पूरी होगी।
Latest Education News