A
Hindi News एजुकेशन NEET UG 2024 Counselling: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद अब आगे क्या? एडमिशन के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

NEET UG 2024 Counselling: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद अब आगे क्या? एडमिशन के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से MCC NEET UG काउंसलिंग के पहले दौर के सीट आवंटन रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। इसके बाद उम्मीदवार को अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करने के दौरान किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी? उन सभी की लिस्ट को आप नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने MCC NEET UG काउंसलिंग के पहले दौर के सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी है। सीट अलॉॉमेंट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार NEET UG 2024 काउंसलिंग सीट आवंटन परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे अपना परिणाम MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

आगे क्या?

शेड्यूल के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को NEET राउंड 1 काउंसलिंग में प्रवेश दिया गया है, उन्हें 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। संस्थानों द्वारा शामिल उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन और एमसीसी द्वारा डेटा साझा करना 30 से 31 अगस्त के बीच किया जाएगा।

दूसरी तरह से कहें तो शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे प्रवेश के लिए अपने साथ सभी प्रासंगिक दस्तावेज लेकर जाएं।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • एमसीसी द्वारा जारी आवंटन पत्र
  • नीट स्कोर कार्ड
  • नीट एडमिट कार्ड
  • कक्षा 10 का प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 की मार्कशीट/पासिंग सर्टिफिकेट
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट)
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी)

कैसे करें चेक 

  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर 'राउंड 1 NEET UG 2024 का प्रोविजनल रिजल्ट' लिखे नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। 
  • यह आपको रैंक-वार अलॉटमेंट लिस्ट वाले पीडीएफ पर रीडायरेक्ट करेगा। 
  • अपना अलॉटमेंट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ को सेव कर लें।

जिन उम्मीदवारों को परिणाम में कोई विसंगति दिखती है, वे 24.08.2024 को दोपहर 01:00 बजे तक ईमेल आईडी: mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से डीजीएचएस के एमसीसी को शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस समय सीमा के बाद, अनंतिम परिणाम को 'अंतिम' माना जाएगा।

ये भी पढ़ें- GATE 2025: आज से शुरू नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन, डेट हुई पोस्टपोन; जानें नई तारीख
कितने पढ़े लिखे हैं Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के 'जेठालाल'?

Latest Education News