NEET PG काउंसलिंग कराने जा रहे तो ध्यान दें, जारी की गई है फीस, ट्रेनिंग और ज्वाइनिंग को लेकर एडवाइजरी
NEET PG काउंसलिंग से पहले मेडिकल अथॉरिटी ने फीस, ट्रेनिंग और ज्वाइनिंग को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस काउंसलिंग में शामिल होने वाले हैं वे इसे पढ़ सकते हैं।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने MD, MS, DNB पोस्ट-MBBS और NBEMS डिप्लोमा जैसे विभिन्न पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए NEET PG 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। NEET PG 2024 काउंसलिंग के गाइडलाइन में एडमिशन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण विषय जैसे मेडिकल ट्रेनिंग और रिपोर्टिंग आवश्यकताएँ, फीस जमा करने की प्रक्रिया, रिफंड पॉलिसी, ज्वाइंनिग की प्रक्रियाएँ और डाक्यूमेंटेशन आदि शामिल हैं।
क्या कहा गया नोटिस में?
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, ''जो उम्मीदवार एनबीईएमएस सीटों पर रिपोर्ट करना और शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट/अस्पताल में रिपोर्ट करने से पहले एनबीईएमएस ऑनलाइन पोर्टल फॉर जॉइनिंग एंड रजिस्ट्रेशन (ओपीजेआर) पर शामिल होने की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।'' सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सीट मैट्रिक्स को अच्छी तरह से चेक कर लें, जिसे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा हर स्पेशल राउंड के लिए https://mcc.nic.in/ पर उपलब्ध कराया जाता है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डिटेल चेक कर सकते हैं।
NEET PG काउंसलिंग के लिए क्या दिए गए हैं निर्देश?
मेडिकल ट्रेनिंग और रिपोर्टिंग के लिए निर्देश
नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद अलॉट किए गए मेडिकल ट्रेनिंग संस्थानों में रिपोर्ट करना जरूरी है। इसमें यह भी कहा गया है कि मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को केवल तभी कोर्स में एडमिशन लेने की अनुमति दी जाएगी जब वे इस परीक्षा में पास हो जाएंगे।
फीस जमा करने के लिए गाइडलाइन
एक बार NBEMS ऑनलाइन पोर्टल पर शामिल होने और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को पहले साल के सालाना कोर्स के फीस का भुगतान करना होगा। काउंसलिंग के लिए आवेदन का भुगतान आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
फीस वापस करने की पॉलिसी
नोटिस के अनुसार, वार्षिक कोर्स फीस उन लोगों को वापस किया जा सकता है जो बाद के दौर में अपनी सीट को अपग्रेड करना चुनते हैं, अगर उनकी प्रारंभिक सीट बरकरार रहती है। हालांकि, अगर कोई उम्मीदवार वापस ले लेता है या भाग नहीं लेता है, और बाद के दौर में सीट फिर से आवंटित नहीं की जाती है, तो शुल्क की राशि खो जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रियाओं के बाद, छह महीने के भीतर पूरी एप्लीकेशन फीस वापस कर दिया जाएगा।
डाक्यूमेंटेशन और ज्वाइनिंग प्रोसेस
उम्मीदवारों को अपने संस्थानों में रिपोर्ट करते समय मूल दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे। वेरीफिकेशन के बाद उन्हें कोर्स में एडमिशन लेने की अनुमति दी जाएगी।
ट्रेनिंग डेट और रिपोर्टिंग का समय
उम्मीदवार काउंसलिंग शेड्यूल में MCC द्वारा प्रकाशित संबंधित दौर की रिपोर्टिंग विंडो के भीतर NBEMS ट्रेनिंग में शामिल होंगे। उम्मीदवार की ट्रेनिंग NBEMS कोर्स में शामिल होने की तारीख से शुरू होगा। अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को अपग्रेड की गई सीट पर शामिल होने की तारीख से अपनी ट्रेनिंग शुरू करनी होगी।
ये भी पढ़ें:
कब आएंगे CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
कब तक घरों में रहेंगे आपके बच्चे? पॉल्यूशन के कारण बंद किए गए हैं दिल्ली एनसीआर में स्कूल; जानें अपडेट