A
Hindi News एजुकेशन NEET PG 2024: कब जारी होंगे नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड? 11 अगस्त को है एग्जाम

NEET PG 2024: कब जारी होंगे नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड? 11 अगस्त को है एग्जाम

नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए जिन कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है वे सभी एग्जाम एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा जल्द ही NEET PG 2024 के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

नीट पीजी परीक्षा के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड - India TV Hindi Image Source : FILE नीट पीजी परीक्षा के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

NEET PG 2024: जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है उन सभी को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। अब जब नीट पीजी परीक्षा के आयोजन में चुनिंदा दिन ही शेष हैं तो ऐसे में उम्मीद है कि इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्ममीदवार आधिरकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन पेज पर अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरण का उपयोग करना होगा।

मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार NEET PG 2024 के लिए एडमिट कार्ड को कल यानी 8 अगस्त को जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि एडमिट कार्ड को कब और किस समय जारी किया जाएगा। बता दें कि मेडिकल प्रवेश प्राधिकरण पहले ही 31 जुलाई और 4 अगस्त को NEET PG 2024 परीक्षा शहर सूचना पर्चियां जारी कर चुका है।

कैस करेंगे डाउनलोड 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले एनबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर जाएं। 
  • फिर स्क्रीन पर एक विंडो दिखाई देगी। 
  • इसके बाद लॉगिन पर अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें। 
  • इसके बाद नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसके बाद नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और सेव करें। 

बता दें कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड यानी NBEMS इस माह 11 अगस्त को नीट पीजी परीक्षा का आयोजन करेगा। इससे पहले, NEET PG 2024 परीक्षा 23 जून को आयोजित होने वाली थी। हालांकि, बाद में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अनियमितताओं के कारण इसे ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था। यह चौथी बार है जब चिकित्सा प्राधिकरण ने NEET PG 2024 परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। पहले, परीक्षाएं 3 मार्च के लिए निर्धारित की गई थीं, बाद में 7 जुलाई के लिए स्थगित कर दी गईं, फिर आम चुनावों के कारण 23 जून को स्थगित कर दी गईं।

ये भी पढ़ें- आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं Vinesh Phogat?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कितने नंबर का पेपर होगा?
 

 

 

 

Latest Education News