NEET काउंसलिंग 2020: NEET काउंसलिंग 2020 के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 23 नवंबर, 2020 को समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार NEET के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग के लिए mcc.nic.in पर रात 8 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनुसूची के अनुसार, सीट आवंटन की प्रक्रिया 25 और 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम 27 नवंबर, 2020 को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने कॉलेजों को 28 नवंबर से 8 दिसंबर, 2020 के बीच रिपोर्ट करना होगा।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (How to Register)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- होमपेज पर यूजी मेडिकल काउंसिलिंग वाले लिंक पर क्लिक करें.
- न्यू रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें.
- सारे जरूरी सूचनाएं भरकर सब्मिट करें.
- एक नया रोल नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा. इन्हें नीट काउंसिलिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए यूज करें.
- वेब पोर्टल पर जाकर कैंडीडेट लॉगइन को सेलेक्ट करें.
- अपने क्रिडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.
- सारे जरूरी डिटेल्स डालकर सब्मिट करें.
इसके बाद आपको एनटीए डेटाबेस के मुताबिक आपके सारे डिटेल्स दिख जाएंगे. सूचना को वेरिफाई करें और कन्फर्म रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. एक रजिस्ट्रेशन स्लिप जेनरेट हो जाएगी. अब रजिस्ट्रेशन पेज का प्रिंट आउट ले लें. रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लीकेशन फीस का पेमेंट कर दें. कैंडीडेट्स को कोर्स और कॉलेज की च्वाइस भरनी होगी.
Latest Education News