A
Hindi News एजुकेशन NEET 2023: नीट स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई मेडिकल कॉलेजों की संख्या व सीटें

NEET 2023: नीट स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई मेडिकल कॉलेजों की संख्या व सीटें

NEET 2023: देश में 2 नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं। NMC ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या व सीटें बढ़ा दी है। बता दें कि देश में MBBS की सीटें बढ़कर 1 लाख से ज्यादा हो गई हैं।

NEET UG- India TV Hindi Image Source : FILE NEET UG

नीट में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। देश में 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने वाले हैं इसका ऐलान कर दिया गया है। साथ ही इन कॉलेजों में कुल 600 सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। देश की नेशनल मेडिकल कमीशन ने 6 मेडिकल कॉलेजों को एलओपी दे दी है। बता दें कि इसके साथ ही MBBS की सीटें देश में बढ़ कर 1 लाख से ज्यादा हो गई हैं। इन 6 कॉलेजों में से दो कॉलेज असम और 4 कॉलेज आंध्र प्रदेश में हैं। इसके अतिरिक्त असम के कोकराझार और नौगांवा मेडिकल कॉलेज को भी परमिशन दे दी गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने कुल 6 मेडिकल कॉलेजों को एलओपी प्रदान कर दी है। इस नए ऐलान के बाद देश में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई हैं। 

 लेटर आफ परमिशन जारी

बता दें कि आंध्र प्रदेश के विजयानगरम, राजमहेंद्रवरम, नांयाल और मछलीपट्टम को भी लेटर आफ परमिशन जारी कर दिया गया है। हालांकि एनएमसी की वेबसाइट पर अभी भी कुल 654 कॉलेज और एमबीबीएस की 99763 सीटें लिखी हुई हैं। टाइम्स नाउ के मुताबिक मध्य प्रदेश के सतना और असम के नालबाड़ी में मेडिकल कॉलेज जल्द शुरू हो सकता है। बता दें कि सतना मेडिकल कॉलेज में MBBS की 150 सींटे तय हैं।

हो सकते हैं NEET एग्जाम में बड़े बदलाव

NEET एग्जाम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं नेशनल मेडिकल कमीशन ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और छात्रों से सुझाव मांगे हैं एनएमसी ने नीट को खुद आयोजित करने या फिर किसी अन्य संस्था के जरिए आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि अभी ये एग्जाम NTA आयोजित करता है।

Latest Education News