A
Hindi News एजुकेशन NCERT की किताबें खरीदने के लिए अब घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन उपलब्ध हैं सारी किताबें

NCERT की किताबें खरीदने के लिए अब घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन उपलब्ध हैं सारी किताबें

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की किताबें अब छात्रों के लिए ऑडियो फॉर्मेट (Books in Audio Format) में उपलब्ध होंगी

<p>ncert books online audio format how to download ...- India TV Hindi Image Source : PTI ncert books online audio format how to download  ncert e books

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की किताबें अब छात्रों के लिए ऑनलाइन के साथ ऑडियो फॉर्मेट (Books in Audio Format) में भी उपलब्ध होंगी केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in/ebooks.php और ई-पाठशाला मोबाइल एप पर ऑडियो बुक्स जारी की है। जिन्हें छात्र ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। उन्होनें कहा- छात्र! वे दिन आ गए जब आपको किताबें खरीदने के लिए बाहर निकलने की जरूरत होती है। @Ncert के साथ ई-पुस्तकें, अब आप अपनी किसी भी पाठ्यपुस्तक को मुफ्त में ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं: https://ncert.nic.in/ebooks.php #NCERT पाठ्यपुस्तकें अब ऑडियो रूप में भी उपलब्ध हैं! #DigitalEducation

ऑडियो रूप में पुस्तकों की सूची

मैरीगोल्ड, रिमझिम, रूचिरा, दोरवा, वसंत, ए पैक्ट विथ सन, हनी सक्ले, हिस्ट्री- कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इतिहास एक रोमाचक गाथा, अपनी जबान – (ग्रेड 1 से 8)

बीहिव, मोमेंट्स, कृतिका, क्षितिज, आदर्श, संचेतन, भारत और समकलीन विश्व, लोकतान्त्रिक राजनीति, गुलजारे-ए-उर्दू, अर्थशास्त्र, शेमहुशी, समकालीन भारत, समकालीन भारत -1, नावा-ए-उर्दू, फ़ुटप्रिंट विदाउट फीट (ग्रेड 9 और 10)

अंतरा, विटान, हॉर्नबिल, आरोह, बोवेन शब्द – (ग्रेड 11)

विटान II, आरोह II, अंतरायल II, फ्लेमिंगो, अभिव्यक्ति और माधयम, और कालीडोस्कोप (ग्रेड 12)

Latest Education News