Navodaya Class 6 Admission 2023: अगर अभिभावक नवोदय विद्यालय में अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं तो जल्दी करें! क्योंकि नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। नवोदय विद्यालय समिति आज क्लास 6 के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर देगी। जो लोग अपने बच्चे का एडमिशन(क्लास-6) नवोदय में करवाना चाहते हैं, वे जल्द ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें। वहीं, जो अभिभावक अपने बच्चे के एडमिशन के लिए अप्लाई कर चुके हैं, उनके लिए फ़ॉर्म में करेक्शन करने के लिए करेक्शन विंडो 16 फरवरी को खुल जाएगी जो 17 फरवरी को बंद होगी।
इन स्टेप्स से करें अप्लाई
- सबसे पहले आप NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- फिर आप होम पेज पर उपलब्ध JNV Class 6 Admission 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को डिटेल भरना होगा।
- फिर आप एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- फिर आप सबमिट पर बटन क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- फिर आप आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन तारीख को बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 तक कर दी थी, जो पहले 8 फरवरी 2023 थी। कैंडिडेट्स जो जिले के निवासी हैं और एकेडमिक सेशन 2022-23 में शासकीय/शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 में पढ़ रहे हैं। उसी जिले में मान्यता प्राप्त स्कूल जहां जेएनवी कार्य कर रहा है और जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं, अप्लाई कर सकते हैं।
Latest Education News