A
Hindi News एजुकेशन नौकरी ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिकतम किस आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं? जानें

ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिकतम किस आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं? जानें

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आइए इस खबर के जरिए इसके लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा को जानते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। ITBP में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2025 है। अब सवाल आता है कि इस भर्ती के लिए अधिकतम किस उम्र तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं। 

बता दें कि यह भर्ती केवल उन मेधावी खिलाड़ियों के लिए है जो विस्तृत अधिसूचना में दिए गए पैरा-4(डी) के अनुसार पदक विजेता/पदक धारक और/या प्रतिभागी हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 133 पदों को भरा जाएगा।  

क्या है आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो मिनिमम एज 18 वर्ष और मेक्सिमम उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होपपेज पर भर्ती से संबंधिक लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स पहले अपने आपको पंजीकृत करें। 
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें और शुल्क का भुगतान करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। 
  • पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

सेलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के सेलेक्शन प्रोसेस में उन खिलाड़ियों के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शामिल होगी, जिन्होंने अधिसूचना में दी गई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है या पदक जीते हैं। जिन उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन पाए जाते हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, यानी दस्तावेज़ीकरण, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा। विवरण समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें- 

CBSE ने जारी किया बहुत जरूरी नोटिस, पढ़ लें यहां डिटेल

Latest Education News