WBPSC Recruitment: पश्चिम बंगाल में सराकरी नौकरी की खोज में बैठे उम्मीदावरों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने असिस्टेंट ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। हालांकि अभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाकर आवेदन आवेदन कर सकेंगे।
कब से शुरू हो रहे आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 24 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे, जो कि लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 14 रिक्तियों को भरा जाएगा, इनमें से
- 10 रिक्तियां सहायक अनुवादक (बंगाली) के पद के लिए हैं
- 2 रिक्तियां सहायक अनुवादक (नेपाली) के पद के लिए हैं
- 2 रिक्तियां सहायक अनुवादक (संथाली) के लिए हैं
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु 1 जनवरी 2023 को 39 वर्ष होनी चाहिए।
जानिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आखिरी में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें: दुनिया के किस देश में है सबसे कम Death Rate
Latest Education News