A
Hindi News एजुकेशन नौकरी Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल में 16500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, आवेदन की आज आखिरी तारीख

Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल में 16500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, आवेदन की आज आखिरी तारीख

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने शिक्षकों के 16500 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसके आवेदन की आज आखिरी तारीख है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार prim-tet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

<p>Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल में 16500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, आवेदन की आज आखिरी तारीख

WBBPE 16500 Assistant Teacher Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने शिक्षकों के 16500 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसके आवेदन की आज आखिरी तारीख है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार prim-tet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन सरकार के प्राइमरी स्कूलों, सहायता प्राप्त स्कूलों और अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और एप्टिट्यूड टेस्ट के आधार पर होगा। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 06 जनवरी, 2021 है। इंटरव्यू और एप्टिट्यूड टेस्ट की तारीख- 10 से 17 जनवरी, 2021 है।

आपको बता दें कि शिक्षकों के लिए नेशनल काउंसिल द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक और प्रशिक्षण योग्यता रखने वाला उम्मीदवार ही इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकता है। इसके अलावा उसका शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2014 में पास होना भी अनिवार्य है।

वेतन और आयु सीमा
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्र की गिनती 01 जनवरी 2020 तक के आधार पर की जाएगी। इस वैकेंसी के तहत चुने जाने वाले उम्मीदवार वेतन के तौर पर 28900 रुपये (बेसिक) प्रति माह मिलेंगे। इसके अलावा डीए और 12 फीसदी एचआरए भी देय होगा।

आवेदन शुल्क
SC/ST/PH वर्ग के उम्मीदवारों के लिए - 50 रुपए
अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 200 रुपए (शुल्क का भुगतान ऑनलाइन हो सकेगा)

Latest Education News