A
Hindi News एजुकेशन नौकरी UP में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें सैलरी से लेकर हर एक डिटेल

UP में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें सैलरी से लेकर हर एक डिटेल

अगर आप नर्सिंग लाइन में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। सैलरी, वैकेंसी आदि डिटेल्स के लिए उम्मीदवार नीचे खबर पढ़ सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

नर्सिंग लाइन में नौकरी की खोज कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबित इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2024 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें।

वैकेंसी डिटेल 

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 535 पदों को भरा जाएगा। 

एज लिमिट 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 18 साल और मेक्सिमम 40 वर्ष होनी चाहिए। 

कितनी मिलेगी सैलरी 

इन पदों के लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये तक सैलरी मिलेगी। 

आवेदन शुल्क 

इन पदों के लिए आवदे करने वाले General / OBC / EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 2360 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1416 रुपये का भुगतान करना होगा। 

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upums.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर यूपीयूएमएस भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक विवरण प्रदान करें।
  • फिर आवेदन पत्र जमा करें।
  • इसके बाद आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें- कितने और कौन से द्वीपों को मिलाकर बना है मुंबई? जानें 
 

 

Latest Education News